News

29 जुलाई से 03 अगस्त, 2024 तक विशेष लोक अदालत…

Ashoka time’s…3 june 24

animal image

सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष लंबित मामलों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए विशेष लोक अदालत 29 जुलाई से 03 अगस्त, 2024 तक माननीय सर्वोच्च न्यायालय में आयोजित की जा रही है। यह जानकारी ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव आकांक्षा डोगरा ने सोमवार को यहां दी।

आकांक्षा डोगरा ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति का कोई भी मामला माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है, तो उसे विशेष लोक अदालत में 29 जुलाई से 03 अगस्त, 2024 तक लगवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक समीप के ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लगने वाली विशेष लोक अदालत के बारे में अधिक जानकारी के लिए ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन के दूरभाष नम्बर 01792-220713 पर किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10.00 से सायं 05.00 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।

animal image

*सिरमौर में 3,02,069 मतों की गणना के लिए 48 टेबल स्थापित-सुमित खिमटा*

*03 जून व 04 जून को सिरमौर के ग्रीष्मकालीन स्कूल और आंगनबाडीकेंन्द्र रहेंगे बंद-सुमित खिमटा*

अक्षत जैन पहुंचे 2400 किलोमीटर दूरी तय कर पांवटा साहिब…

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *