281.920 ग्राम भुक्की (चुरा पोस्त) व्यक्ति गिरफ्तार…
Ashoka time’s…22 Feb 25

पुलिस चौकी कच्चा टैंक नाहन पुलिस टीम कांशीवाला नाहन में 281.920 ग्राम भुक्की (चुरा पोस्त) के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति सुनील कुमार निवासी जमटा तहसील नाहन, जिला सिरमौर, मादक पदार्थ बेचने का काम करता है।
जिस सूचना पर पुलिस टीम ने कांशीवाला में उक्त सुनील कुमार के कब्जे से कुल 281.920 ग्राम भुक्की (चुरा पोस्त) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध पुलिस थाना नाहन में ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अन्वेषण जारी है।