News

भाजपा ने लगाई कांग्रेस के गढ़ में सेंध… निहालगढ़ में कई परिवार भाजपा में शामिल…

हमने लगातार लोगों के बीच रहकर की है सेवा… सुखराम

animal image

Ashoka Times…

भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने कॉंग्रेस के गढ़ निहालगड़ में डोर टू डोर प्रचार किया इस दौरान उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिला ।

इस दौरान उन्होंने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया । कई परिवारों ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने सभी के गले में भाजपा का पटका व फूल माला डाल कर उन्हें भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल किया ।

animal image

सदस्यता लेने वाले व्यक्तियों की सूची 

परमजीत सिंह, हरविंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह, मालकित सिंह इन सभी ने भाजपा में शामिल होने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान नहीं किया जाता जिसके कारण पार्टी से मोह भंग हो गया है।

इसके बाद गोंदपुर की जाट बस्ती और चौधरी बस्ती में की नुक्कड़ सभाएँ…

भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने कहा कि हम 5 साल जनता के बीच सुख दुख में रहे हैं । भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में सदैव बिना भेदभाव के काम किया है और आगे भी वह जनहित नीतियों के साथ काम करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि इस बार रिवाज बदलेंगे, फिर से भाजपा की सरकार बनाएँगे। 

इस मौके पर उनके साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र चौधरी, सुनील कुमार, तरणजीत गिल,नवीन कुमार, पवन कुमार, रिंकू चौधरी, रोहित मनाहा, नरेंद्र सैनी उनके साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *