24 वर्षीय युवक से 12.5 ग्राम स्मैक बरामद पुलिस ने किया मामला दर्ज…पढ़े कहां से हो रही स्मैक तस्करी
Ashoka Times….19 January 2025

जिला सिरमौर में सी यू पुलिस की टीम ने स्टोन क्रेशर कुंज मंत्रालयों के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसके पास 12.5 ग्राम स्नेक्स ब्राह्मण की गई है।
शनिवार को जिला सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने स्टोन क्रेशर, कुन्जा मतरालियों के पास से आरोपी मंसूर अली पुत्र वाजिद अली निवासी कुंजा ग्रांट डा० ढालीपुर तहसील विकासनगर, उत्तराखंड, उम्र 24 वर्ष से 12.5 ग्राम smack/heroin बरामद कर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में ND&PS Act के तहत FIR पंजीकृत की है । बता दे के उत्तराखंड का ढलीपुर कुंज ग्रांट क्षेत्र इस वक्त स्मैक और दूसरे नशे तस्करों का गढ़ बना हुआ है यही से पोंटा साहिब और हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी की जाती है।
सूत्रों की माने तो पांवटा साहिब के अधिकतर नशे के आदि बच्चे ढालीपुर कुंज ग्रांट से स्मैक और दूसरे खतरनाक नशे खरीद कर इस्तेमाल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पता साहब के ही कहीं नशा तस्करों ने कुंज ग्रांट ढालीपुर विकास नगर, हरबर्टपुर में किराए के मकान लेकर वहां से धंधा शुरू किया है।