
Ashoka time’s…31 January

सराज विधानसभा क्षेत्र मंगलवार सुबह तीन बजे बालीचौकी के सुधराहणी में पंचायत जनप्रतिनिधियों और महिला मंडल व ग्रामीणों के सहयोग से देवदार की अवैध तस्करी कर रहे शातिर को दबोचने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है।
सुबह 3बजे के करीब लकड़ी तस्कर देवदार के 24 स्लीपर थाटा से सुधराणी की तरफ से एक गाड़ी में ला रहे थे, जिसका पता चलते ही ग्रामीणों, महिला मंडल और पंचायत प्रतिनिधियों ने तस्कर को पकड़ लिया।तस्कर इन लकड़ियों को बंजार में लकड़ी के डिपो को ले जाते थे और उन्हें वहां बेच देते थे।

एएसआई बालीचौकी बृजभूषण ने बताया कि लकड़ी की तस्करी मामले में खेमचंद पुत्र दयाराम गांव धवेहड बालीचौकी को गिरफ्तार किया है। साथ ही देवदार के 24 स्लीपर के साथ गाड़ी (एचपी 64 8441) को कब्जे में ले लिया है।
तलाशी के दौरान युवक से 8.76 ग्राम चिट्टा बरामद…छानबीन शुरू
हरिपुरधार में तेज तूफान से उड़ी आंगनबाड़ी भवन रोड़ी की छत…
राजधानी में होटलों पर लगाएंगे ताले सरकार को सौंपेंगे चाबियां….
बाला सुंदरी के दरबार में भक्त ने चढ़ाया19 तोले सोने व 5 किलो चांदी से निर्मित भवन..
पांवटा वार्ड नंबर 10 देवी नगर से 25 जनवरी से लापता युवक… मामला दर्ज