News

24 घंटे से लापता 48 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद…

Ashoka time’s…27 june 23 

animal image

जिला के बॉर्डर वनखंडी में 48 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक धर्मपाल निवासी ईसपुर सोमवार से अपने घर से लापता था। परिजनों ने स्तर पर व्यक्ति को तलाशने की कोशिश की, लेकिन धर्मपाल का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद परिजनों ने लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने व्यक्ति की तलाश शुरू की। मंगलवार सुबह व्यक्ति का शव पंजाब की सीमा से सटे वनखंडी में बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।

animal image

फ़िलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक की पहचान धर्मपाल पुत्र छांगा राम निवासी ईसपुर के रुप में हुई हैं। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नशे में धुत्त होकर नई गाड़ी दे मारी बस में …

तेज रफ्तार कार ने मारी पर्यटकों को टक्कर… दर्दनाक मौत

पूरी पंचायत पीती रही पानी, जब सफाई के खोला वाटर टैंक उसमें निकला ये… PAONTA SAHIB 

नदी के ऊपर झूले में 2 घंटे फसा रहा बीमार व्यक्ति… स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू पहुंचाया अस्पताल…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *