पुलिस ने शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल पिकअप को भी कब्जे में लिया…
Ashoka time’s…23 May 25
संगड़ाह। पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले पीएम श्री विद्यालय के समीप पुलिस द्वारा बोलेरो पिकअप एचपी 79- 0276 से शुक्रवार को 23 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने जहां शराब तस्करी के आरोपी साथ लगते गांव देवामानल के 37 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र मोहन सिंह को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार किया, वहीं पिकअप को भी कब्जे में लिया गया है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज इस मामले की तहकीकात जारी है। उन्होंने क्षेत्र के आम लोगों से भी सिरमौर पुलिस की नशा विरोधी मुहिम में सहयोग करने व नशे के सौदागरों की गुप्त सूचना देने की अपील की।