पढ़ें कितना कैश हुआ बरामद….
Ashoka Times.. .16 July 2025
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब वार्ड नंबर 10 में एक पति-पत्नी लम्बे समय से नशे का धंधा करते आ रहे थे। जिन्हें पकड़ने में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी की अगुवाई में सिरमौर जिला में पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ युद्ध स्तर पर जारी है । इसी अभियान के दौरान दिनाँक 15.07.2025 को पांवटा साहिब की Detection Team को गश्त के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि विजय कुमार पुत्र करण कुमार निवासी वार्ड न0 10 देवीनगर पांवटा साहिब जिला सिरमौर व उसकी पत्नी आशा देवी निवासी वार्ड न. 10 देवीनगर अपने घर से स्मैक/हेरोईन बेचने का धन्धा करते है । सूचना विश्वसनीय थी जिस आधार पर डिटेक्शन टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई तथा उनके रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर 10.1 ग्राम स्मैक/हेरोईन व 21300/- करंसी नोट बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई । जिस आधार पर आरोपीगण उपरोक्त दोनों के विरुद्ध पुलिस थाना पाँवटा साहिब में ND & PS Act अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। दौराने अनवेषण आरोपीगण उपरोक्त दोनों को अभियोग में गिरफ्तार किया गया है जिनका आज माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमाँड़ प्राप्त किया जा रहा है। अभियोग में गहनता से अनवेषण जारी है।
बता दे की है पति-पत्नी लंबे समय से ड्रग्स का कारोबार कर रहे थे लेकिन पुलिस के हफ्ते नहीं चढ़े। लेकिन आसपास के लोगों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर जब पुलिस ने तेजी के साथ कार्रवाई की तो परिणाम पति और पत्नी दोनों इस वक्त सलाखों के पीछे है।
बता दे कि वार्ड नंबर 10 की ये वही बस्ती है जहां पर एक दर्जन के करीब ऐसे परिवार है जो स्मैक और दूसरे खतरनाक ड्रग्स बेचने का धंधा करते हैं पिछले दिनों पुलिस ने आधा दर्जन के करीब इसी बस्ती के लोगों को जेल की हवा खिलाई थी जिसमें से चार लोग जमानत पर रिहा होकर वापस आ गए हैं। बता दें कि पुलिस लगातार जेल से आने वाले ड्रग्स माफिया पर नजर बनाए हुए हैं जैसे ही यह काम करना शुरू करेंगे पुलिस के गुप्त सूत्र इसके सूचना मुहैया करवाएंगे।