30.1 C
New York
Monday, August 11, 2025

Buy now

20 ग्राम अफीम के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस ने किया मामला दर्ज…

Ashoka Times….5 जनवरी 24 पांवटा साहिब 

पांवटा साहिब के माजरा थाना के अंतर्गत 20 ग्राम अफीम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुखबर खास से सूचना प्राप्त हुई कि *एक कार Swift Dizer बंरग सफेद न0 HR02AW-5166* जिसको मेहरबान पुत्र इरफान निवासी यमुनानगर चला रहा है व उसके साथ परिचालक सीट पर शाहरुख खान पुत्र गुलशेर निवासी पुरुवाला कांशिपुर बैठा है। यह दोनो कार उपरोक्त में अफीम लेकर धौलाकुआं से हरिपुरखोल की ओर आ रहे है। यदि इसकी कार को रोककर तलाशी ली जाए तो अफीम बरामद हो सकती है। जिस पर मय मुलाजमान व स्वतंत्र गवाहो के नाकाबंदी की गई तो कुछ समय बाद एक कार कोलर चौक की और से आई जिसको रोका तो चालक के अतिरिक्त एक अन्य लडका परिचालक सीट पर बैठा था। कार उपरोक्त के चालक ने पुछने पर अपना नाम *मेहरबान पुत्र इरफान निवासी आन्नद कौलोनी, वार्ड न0 13 नलके वाली गली यमुनानगर जिला यमुनानगर (HR) व उम्र-28 साल व परिचालक सीट पर बैठे लडके ने अपना नाम शाहरुख खान S/O गुलशेर निवासी गांव व डा0 पुरुवाला कांशीपुर तह0 पाँवटा साहिब जिला सिरमौर (हि0प्र0) व उम्र 24 साल बतलाया* । जिसके बाद गवाहो व मुस्समी मेहरबान व मुस्समी शाहरुख खान की मौजुदगी मे कार न0 HR02AW-5166 की तलाशी अमल मे लाई गई। दौराने तलाशी कार न0 HR02AW-5166 उपरोक्त के डैशबोर्ड के अन्दर से एक अदद छोटा पारदर्शी पौलिथीन पैकट खुला जिसके अन्दर काले रंग का तरल नूमा पदार्थ बरामद हुआ। बरामदा पौलिथीन पैकट को गाडी के डैश बोर्ड से निकालकर चैक किया गया। चैक करने पर छोटा पारदर्शी पौलिथीन के अन्दर एक एक पारदर्शी लिफाफा जिसके अन्दर काले रंग का तरल नूमा पदार्थ पाया गया जो सुघने व अनुभव के आधार पर अफीम पाई गई। जिसे तोला गया जो तोलने पर बरामदा अफीम का *वजन पौलिथीन लिफाफो सहित 20 ग्राम पाया गया*। दोनो आरोपीगणो के खिलाफ पुलिस थाना माजरा मे NDPS ACT के अतर्गत मामला दर्ज किया गया है व दोनो आरोपीगणो से पूछताछ जारी है।

आपदाओं के दृष्टिगत एरिया फैमिलियेराइजेशन अभ्यास के लिए सिरमौर पहुंची एनडीआरफ टीम-उपायुक्त 

लूट के लिए ज्वैलरी शॉप पर पहुंचे बदमाश, भिड़ गया ज्वैलर…एक गिरफ्तार….पढ़ें क्या है मामला 

स्वच्छ पर्यावरण मानव जीवन के लिए आवश्यक- हर्षवर्धन चौहान…

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles