20 दिन के अंदर दूसरी आत्महत्या… बेटी के बाद मां ने उठाया खौफनाक कदम
Ashoka time’s…9 feb 25

बेटी की सुसाइड के करीब 20 दिन बाद जिला सिरमौर में उसकी मां ने भी सुसाइड कर लिया है। इस घटना में जहां एक पिता ने पहले अपनी बेटी को खो दिया वहीं अब अपनी पत्नी के भी इस दुनिया से चले जाने के बाद उस पर दुःखों का पहाड़ टूट गया है।
ये हृदय विदारक घटना सदर पुलिस थाना के अंतर्गत जिला मुख्यालय नाहन शहर के उपरली टोली में सामने आई है।
एक ही परिवार में 20 दिनों के भीतर दूसरी आत्महत्या ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान कल्पना उम्र 36 साल के तौर पर हुई है। पीड़ित परिवार नेपाल से ताल्लुक रखता है, जो यहां किराये के मकान पर रहा रहा था।