20 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या…
Ashoka time’s…15 April 25

सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते गांव बोरली के 20 वर्षीय युवक सौरभ शर्मा पुत्र ब्रम्हानंद द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है।
स्थानीय लोगों व Police Satation संगड़ाह से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने फंदा लगाकर घर पर ही जान दी। मंगलवार को संगड़ाह Hospital में Postmortem के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा।
मृतक के भाई दुकानदार है और व्यापार मंडल संगड़ाह द्वारा शोक स्वरूप 2 घंटे बाजार बंद रखा गया। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल के अनुसार कोई Suicide note नहीं मिला है और मामले की छानबीन जारी है।