2.066 किलोग्राम गांजा व स्मैक बरामद…तीन गिरफ्तार…

Ashoka Times….24 april 2025
उप-मण्डल पुलिस अधिकारी पाँवटा साहिब की POLICE DETECTION TEAM द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मतरालियों रामपूर घाट में दो व्यक्ति चरस व गाँजा बेचने का काम कर रहे हैं। जिस पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर नशा तस्कर सनी S/O विनोद कुमार व उम्र 32 वर्ष तथा रीतिक S/O काला निवासीगण दोनो निवासी बंगाला बस्ती कुन्जा मतरालियों तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर (हि०प्र०) जोकि मोटरसाइकिल न. HP17H-4867 पर जा रहे थे को देवीनगर पाँवटासाहिब में रोक कर चैक किया गया व नियमानुसार तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त व्यक्तियों के कब्जा से 2.066 किलोग्राम गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। जिस पर पुलिस थाना पुरुवाला मे ND&PS ACT में अभियोग पंजीकृत करके उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके अभियोग में अन्य पहलुओं व आरोपियों के साथ जुडे रैकेट का पता करने व उन्हें भी सलाखों के पीछे डालने के लिये पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया जा रहा है।

वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना रेणुका की पुलिस टीम ने ट्रैफिक चैकिंग के दौरान कार नम्वर HP71A-2840 के चालक रविन्द्र ठाकुर पुत्र अमर सिंह निवासी गांव व डाकघर पनार तह० ददाहू जिला सिरमौर हि०प्र० आयु-36 वर्ष के कब्जा से कार के डैश बोर्ड के अन्दर एक कागज में बत्तियों के रुप में रखी 26.70 ग्राम चरस ब्रामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर पुलिस थाना रेणुका जी में रविन्द्र ठाकुर उपरोक्त के विरुद्ध ND&PS ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग में पुलिस द्वारा गहनता से से छानबीन की जा रही है ताकि नशा तस्करों के मुख्य गिरोह तक पहुंच कर उन्हें भी सलाखों के पीछे डाला जा सके ।