18.7 C
New York
Saturday, August 2, 2025

Buy now

एक लाख से अधिक मजदूरों के लिए 100 करोड़ की सौगात…

मजदूरों को मिल पाएगा मुफ्त इलाज….धीरज

Ashoka Times…1 june 2025

जिला सिरमौर के कलाम मजदूर टके के लिए 100 करोड़ की लागत से ईएसआईसी अस्पताल का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इससे पहले केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया का ईएसआईसी अस्पताल पहुंचने पर ईएसआईसी की चिकित्सा आयुक्त डॉ. रचिता विश्वास, बीमा आयुक्त अनिल कुमार साहू और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील शर्मा ने पुष्पगुच्छ, शाल और टोपी पहनाकर स्वागत किया।

24 हजार पंजीकृत श्रमिकों समेत एक लाख से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ…

 अब कालाअंब में ही सभी आधुनिक चिकित्सा सेवाएं इस अस्पताल के माध्यम से मिलेंगी। सिरमौर जिले के साथ-साथ पड़ोसी राज्य हरियाणा के निकटवर्ती क्षेत्रों की जनता को भी लाभ मिलेगा। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

अस्पताल के उद्घाटन से सिरमौर के इतिहास में जुड़ा स्वर्णिम अध्याय : बिंदल

शिमला। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि सिरमौर जिला के लिए 31 मई का दिन ऐतिहासिक बन गया। कालाअंब क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये की लागत से बने 100 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक ईएसआई अस्पताल का लोकार्पण होने से लाखों लोगों को सुविधा प्राप्त होगी।

औद्योगिक क्षेत्र में मजदूर तबके को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ….धीरज गुप्ता 

वहीं जिला भाजपा अध्यक्ष धीरज गुप्ता ने कहा कि कालाआम में ईएसआईसी अस्पताल के बनने से लाखों मजदूरों को मुफ्त स्वास्थ्य लाभ मिल पाएगा। इससे पहले मजदूरों को बीमार होने पर अपनी गाढ़ी कमाई का हिस्सा खर्च करना पड़ता था लेकिन अब इस अस्पताल में मजदूरों का मुफ्त इलाज हो पाएगा।

इस अवसर पर उपायुक्त प्रियंका वर्मा, पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमिताभ जैन, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी. विनय गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles