Crime/ AccidentDrinksFoodGeneralLatest

SIU पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी एक किलो अफीम के साथ दो गिरफ्तार…

Ashoka time’s…21 may 25 

मंगलवार को सिरमौर पुलिस की SIU नाहन की टीम ने नशा तस्करों पर लगाम कसते हुए दो नशा तस्करों को 1 किलो अफीम के साथ धर दबोचा है। खास मुखबरी के आधार पर पुलिस ने गिरी नगर में दोनों आरोपियों को गिरफतार किया है।

जानकारी के अनुसार SIU नाहन की टीम को सूचना मिली कि दो लोग मंडी खाला पुल गिरीनगर में 1 किलो अफीम के साथ मौजूद हैं। जिसके बाद SIU नाहन की टीम ने तुरंत दबिश देकर शिखर चन्द पुत्र इशाक लाल निवासी गांव मछरौली, शामली व मंगल सैन पुत्र बाबु राम निवासी गांव भोगीमाजरा, शामली से मंडी खाला पुल गिरीनगर में 1 किलो 136 ग्राम अफीम बरादम की है।

पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस थाना माजरा में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जबकि आरोपियों को गिरफ्तार करके आज माननीय अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *