हिमाचल प्रदेश सरकार किसान विरोधी… कईं गुणा बढ़ाई बिजली दरें…सुखराम
Ashoka Times…14 may 2025
मंगलवार को पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं विधायक सुखराम चौधरी ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार एक किसान विरोधी सरकार है। प्रदेश सरकार जनता को अपनी 10 झूठी गारंटिया देकर बनी है। इस सरकार में किसान ख़ुद को काफ़ी ठगा-२ महसूस कर रहे है।
ख़रीफ़ की फसल का सीजन आते ही प्रदेश सरकार ने किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है। प्रदेश सरकार ने सिंचाई ट्यूबवेलो के लिए बिजली की दरों में कई गुना बढ़ोतरी की है, प्रदेश सरकार ने 30 पैसे की Per यूनिट वाली बिजली को अब 4.05 Per यूनिट कर दिया है।
सुखराम चौधरी ने कहा कि पूर्व की जयराम सरकार ने किसानो को राहत देने के लिए 1₹ Per यूनिट बिजली से 30 पैसे Per यूनिट किया था। उन्होंने कहा की वर्तमान की सुखविंदर सिंह सरकार ने इसमें कई गुना की वृद्धि कर किसानो की कमर तोड़ने का काम किया है।
उन्होंने कहा की प्रदेश में सिंचाई नहरों की हालत सही नहीं है,इन पर अत्यधिक निर्भर नहीं रहा जा सकता,जिससे किसान भाई ट्यूबवेल लगा कर अच्छी-खासी फसल उगा रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के किसान प्रेम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में पाँवटा साहिब तहसील में कई स्थानों पर किसानों की गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई।कई किसानों ने तो इस दौरान अपनी सारी फसल गवां दी।लेकिन उनको मुआवजा देना तो दूर प्रदेश सरकार का कोई नुमाइंदा ना तो उनकी खबर लेने आया ना ही प्रशासन ने कोई सुध ली।। किसान अभी भी प्रदेश सरकार से मुआवजे की गुहार लगा रहे है।
उन्होंने कहा कि इनके अलावा अन्य भी मुद्दे है जिससे जगजाहिर होता है कि वर्तमान प्रदेश सरकार किसान विरोधी सरकार है। इन्हें किसानों के हित से कोई मतलब नहीं हैं।