चिट्टे के साथ दो आरोपी गिरफतार… उत्तराखंड हिमाचल बॉर्डर पर चला रहे थे नशे का कारोबार….

Ashoka Times….24 March 3025
23 मार्च को विशेष अनवेषण इकाई जिला सिरमौर की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान, गुप्त सूचना के आधार पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज पांवटा साहब के पास से दो व्यक्तियों गिरफ्तार किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों व्यक्तियों के पास 8 ग्राम चिट्टा/हिरोईन बरामद की गई है। उत्तराखंड हिमाचल के बॉर्डर पर ये है नशे का कारोबार कर रहे थे। आरोपियों की पहचान आदिल पुत्र स्व० निसार अली निवासी गांव कुंजाग्रांट, डाकघर ढालीपुर, तहसील विकासनगर, उत्तराखण्ड, दूसरे आरोपी साहबजाद पुत्र युसुफ निवासी गांव कुंजा ग्रांट, ढालीपुर, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून, के कब्जे से 8 ग्राम चिट्टा/ हिरोईन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना पाँवटा साहिब में नारकोटिक ड्रग्स, साईकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS ACT) अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमांनुसार गिरफ्तार किया गया है।

सिरमौर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्ष, 2025 में 03 महिनों के दौरान ND&PS ACT के अन्तर्गत कुल 52 अभियोग पंजीकृत करके कुल 74 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।