तीन युवाओं से 6.2 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जब्त, siu टीम दे किया गिरफ्तार….
Ashoka Times….10 फरवरी 2025

SIU जिला सिरमौर पुलिस टीम द्वारा नाहन में बरोजा फैक्ट्री के पास एक महिंद्रा बोलेरो नियो वाहन HP18C….के कब्जे से 6.2 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जब्त किया गया।
आरोपियों की पहचान….
पूर्ण चंद, पुत्र सुरेश पाल, निवासी बड़ोंन, ददाहू, उम्र 26 वर्ष, वीरेंद्र, पुत्र मोहन सिंह, निवासी जम्मू कोट्टी, तहसील ददाहू, उम्र 37 वर्ष, नवीन पंवार, पुत्र तोता राम, निवासी गांव बड़ोंन, उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है । बताया जा रहा है कि यह तीन ऑन अपनी गाड़ी में स्मैक के साथ सफर कर रहे थे इस दौरान एस आई यू टीम को जब इस मामले की जानकारी हाथ आई तो उन्होंने धर दबोचा।

पुलिस स्टेशन सदर नाहन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत FIR दर्ज की गई जिसमें आगामी जांच जारी है।