BusinessNewsUncategorized

हाथियों के आतंक से परेशान किसान मिले डीएफओ से …. मुआवजे की मांग

Ashoka Times…4 January 2025

भारतीय किसान यूनियन (टिकेत)के पद्दाधिकारी और गांव बहराल के किसान डीएफ़ओ पोंटा साहिब से मिले और गांव बहराल में हथियों के द्वारा जो पिछले कल किसान के खेत में लगे ट्यूबवेल को तोड़ा गया गेहूं की फसल खराब की गईं थी उस बारे में जानकारी देने हेतु मिले।

animal image

यूनियन के अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग मैं बताया कि बहराल इलाके में लगातार हाथियों का आतंक बना हुआ है। किसने की फसलों को हाथियों का झुंड काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने डीएफओ से मांग रखते हुए कहा किसान के हुए नुकसान के मुआवजा दिया जाए। साथ ही सरकार से गाव के चारों तरफ सोलर फेंसिंग लगवाने की मांग की रखी। इस मौके पे भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग,पंचायत उप प्रधान सतनाम सिंह,ट्रक यूनियन उप प्रधान महिमा सिंह, इकबाल सिंह, रघुबिन्दर सिंह, अमरजीत सिंह, गुरशरण सिंह, प्रदीप सिंह, आदि किसान मौजूद रहे।

*मोबाइल से तनाव, सिर दर्द, सर्वाइकल, माइग्रेन जैसी दिमागी बीमारियों से पाएं राहत….18फरवरी को….*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *