Himachal Pradesh

17th अगस्त को स्कूल कॉलेज बंद रहने की फेक न्यूज़ वायरल…

Apro ग्रुप में भी डाला गया फेक पत्र…

animal image

Ashoka Times…16th August 23

हिमाचल प्रदेश में स्कूल कॉलेज बंद रखने को लेकर एक फेक लेटर वायरल हो रहा है जिसके कारण काफी परेशानी और असमंजस्य में लोग इस लेटर को वायरल करते नजर आए। सिर्फ इतना ही नहीं सरकारी ग्रुप में भी यह पत्र वायरल किया गया और बाद में हटा दिया गया।

वही पांवटा साहिब एसडीएम गुंजित चीमा ने बताया कि 17 अगस्त को छुट्टी को लेकर ऐसा कोई भी आदेश अभी तक उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह फेक लेटर है उन्होंने बताया कि कुछ जिलों में छुट्टी घोषित की गई है लेकिन जिला सिरमौर में इस तरह का कोई भी आदेश अभी जारी नहीं हुआ है।

animal image

बता दें कि जिला सिरमौर के DPRO और APRO ग्रुप में भी यह फेक पत्र बिना जांच के डाल दिया गया जिसके कारण और भी अधिक असमंजस्य की स्थिति बन गई। इन ग्रुप में यह फेक लेटर डालने के कारण कई मीडिया ग्रुप में भी यह खबर प्रकाशित की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *