BusinessNews

बरसात में हुआ नुकसान, नहीं मिला अब तक मुआवजा… विधायक मिले डीसी से….

Ashoka Times….13 January 2025

animal image

सोमवार को कोटडी व्यास का प्रतिनिधि मंडल स्थानीय ग्रामीणों सहित विधायक सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में जिलाधीश सुमित खिमटा से मिला। जिसमें 2024 में आए बाढ़ के कारण हुए नुकसान के बारे में उनको अवगत करवाया गया ।

सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार अपने सभी वार्ड सदस्यों व स्थानीय लोगों के साथ जिलाधीश कार्यालय पहुंचे । बता दें कि बरसात में डोबर खड़ के कारण हुए नुकसान को लेकर बात की गई। भारी बरसात के कारण ग्रामीणों की जमीन पानी में बह गई थी व फसले बर्बाद हुई थी । उनके बारे में जिलाधीश को अवगत करवाया गया जिसमें खास तौर पर डोबर खड़ड तटीयकरण के बारे में बात रखी गई क्योंकि डोबर खडड में लगभग कुंभागढ़ पर्वत तक के जंगली क्षेत्र का पानी आता है जो बरसात के दिनों में मैदानी इलाके में अपना बहाव का रुख हमेशा बदलता रहता है जिससे लोगों की फसले व घरों को नुकसान होता है । साथ में लगते हुए रोड सड़क इत्यादि को भी अपने साथ बहा ले जाता है लोगों की जान माल का नुकसान ना हो इसलिए जिलाधीश महोदय से आग्रह किया गया कि इस खंडड का तटीकरण करवा के लोगों को राहत मिलनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *