अंगीठी की गैस ने ली पिता पुत्र की जान…. हिमाचल प्रदेश में घटी दर्दनाक घटना…पढ़े कैसे हुआ हादसा
Ashoka Times….29 December 2024

हिमाचल प्रदेश में बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पर अंगीठी की गैस के कारण पिता और पुत्र की दम घुटने के कारण मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि पिता पुत्र सब्जी का काम करते थे ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगूठी जलाई थी अंगीठी की गैस के कारण उनके दाम घटा और दर्दनाक मौत हो गई।
ऊना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसा प्रथम दृश्य अंगीठी की गैस के कारण हुआ लगता है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल भेज दिया है, जबकि घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी सादिक और उनके बेटे शाहिद के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि इन दोनों के साथ सादिक का दूसरा बेटा और शाहिद का भाई भी इसी कमरे में सो रहा था हालांकि उसकी जान बचा ली गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सादिक अपने दोनों बेटों के साथ इसी क्षेत्र में सब्जी बेचने का काम करता था। शनिवार रात सादिक अपने दोनों बेटों के साथ रोजाना की तरह कमरे में सोया था। सोने से पहले उन्होंने कड़ाके की सर्दी के चलते कमरे में कोयले की अंगीठी जला ली। रविवार सुबह सादिक और शाहिद को कमरे में मृत हालत में पाया गया। रविवार सुबह सादिक और शाहिद के कमरे में मृत मिलने की सूचना ऊना पुलिस को दी गई।