News

कल रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित, समय पर निपटाएं अपने काम….

Ashoka Times….2024

animal image

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, मंडल पांवटा साहिब में दिनांक 26 नवम्बर दिन मंगलवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ।

इसकी जानकारी देते हुए विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अंशुल ठाकुर ने बताया कि कल मंगलवार को विद्युत प्रणाली मंडल, नाहन द्वारा 132kv सब स्टेशन गोंदपुर में शट डाउन प्रस्तावित है जिसके अतः 132/33/11 KV सब स्टेशन गोंदपुर से फीड होने वाले फीडर जैसे कि 132/11kv गोंदपुर (समस्त औद्योगिक क्षेत्र), 33 kv बद्रीपुर, 33 kv पांवटा साहिब, 33 kv पुरुवाला, 33 kv सतौन, 33 kv शिल्लाई, 33 kv रामपुरघाट व् 33 KV नघेता लाइन के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 09.00 से शाम 07.00 बजे तक बाधित रहेगी | अतः आम जनता से सहयोग आपेक्षित है । उन्होंने बताया कि शट डाउन मौसम की स्तिथि पर भी निर्भर करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *