Health

आशा करेंगी लोगों को जागरूक…आभा आईडी के बिना नहीं मिल पाएंगे सरकारी लाभ…भगत

Ashoka Times…5 October 2024

animal image

शनिवार को स्वास्थ्य खंड राजपुरा पांवटा साहिब के मासिक बैठक के दौरान सभी डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स के साथ बैठक की गई जिसमें लोगों तक स्वास्थ्य की सुविधाओं को पहुंचाने के लिए और अभियान को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई।

आज स्वास्थ्य खंड राजपुर के पावंटा साहिब की मासिक बैठक डॉक्टर केएल भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमे सभी ब्लॉक स्टाफ सुपरवाइजर एसटीएस बीपीएम आरबीएसके टीम और पीएचसी के डॉक्टर,फार्मेसी अफसर , एएनएम , सीएचओ ने भाग लिया ।

बीएमओ डॉ केएल भगत राजपुर ने सभी स्टाफ के मेंबर्स के कार्य की सहराना करते हुए कहा कि भविष्य में भी लोगों तक स्वास्थ्य है सुविधाएं पहुंचाने का काम तेजी के साथ चलता रहेगा । इस दौरान मीटिंग में टीबी, एनसीडी , आरबीएसके , आभा आइडी , वैक्सीनेशन का एजेंडा डिसकस किया गया। बीएमओ राजपुर ने सभी स्टाफ को निर्देश दिए की सभी लोगो में आशा वर्कर के द्वारा जागरूकता दी जायेगी सभी लोगो की आभा आईडी बनानी जरूरी है क्योंकि आने वाले समय में बिना आभा आईडी के सरकारी स्वस्थ्य लाभ शायद उन्हें न मिल पाए।

animal image

http://*खुले में सीवरेज का पानी छोड़ने पर IIM धौला कुआं को कारण बताओं नोटिस जारी….* *उल्लंघनों पर पॉल्यूशन बोर्ड की कार्रवाई शुरू…लीपा पोती में जुटा संस्थान* https://www.ashokatimes.live/खुले-में-सीवरेज-छोड़ने-पर-iim/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *