22.9 C
New York
Wednesday, August 6, 2025

Buy now

सुसाइड नोट लिखकर 24 वर्षीय ने लगाया फंदा…दर्दनाक मौत

Ashoka Times….12 july 2024

सोमवार को 24 वर्षीय युवक ने पहले सुसाइड नोट लिखा और उसके बाद गले में चुन्नी डाल कर आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि चौकी कच्चा टेंक नाहन से बजरिया फोन थाना पर सुचना दी गई थी कि HRTC बस स्टेंड के साथ माया राम की दुकान के पिछे घर में किसी व्यक्ति ने Hanging कर ली है। जिसे उतारकर बराये ईलाज सरकारी अस्पताल ले गए है। जिस सुचना पर अनिल कुमार प्रभारी पुलिस चौकी कच्चा टेंक मुलाजमानों के साथ सरकारी अस्पताल नाहन पहुंचे जहां पर मृतक आर्यन पुत्र उमेश निवासी कच्चा टेंक जिला सिरमौर हि0प्र0 व उम्र करीब 24 साल की नाश आपातकालीन वार्ड में रखी पाई गई।

 मृतक के शरीर का बारीकी से निरिक्षण किया गया । मृतक के रिहाईशी कमरे की खाना तलाशी अमल में लाई गई जिसकी विडियो ग्राफी की गई। मृतक के रिहाईशी कमरा में पंखे से बंधा हुआ चुन्नी/फंदा व कमरे में मिला सुसाईड नोट व पैन को पुलिस ने कब्जे में लिया है। मृतक का postmortem करवाया गया और body को परिवारजनों के सपुर्द किया गया। अभी तक की तस्दीक से कार्यवाही जेर धारा 194 BNSS के तहत अमल में लाई जा रही है।

पांवटा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 98 किलो नशे की सामग्री बरामद…. 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles