Crime/ Accident

पांवटा साहिब…ड्रग्स माफिया से 59 लाख 10 हजार रुपए पुलिस ने किए बरामद….

नशीले पदार्थ पकड़ने के लिए पुलिस ने की थी रेड़…

animal image

Ashoka Times….4 july 2024

पांवटा साहिब पुलिस ने ड्रग्स माफिया के स्मैक होने की शिकायत पर रेड की थी इस दौरान उसके घर से 59 लाख 10 हजार 100 रूपए पुलिस ने बरामद किए हैं बता दे कि यह ड्रग्स माफिया पहले भी दो बार एनडीपीएस मामले में अंदर रह चुका है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नशीला पदार्थ मिलने की विशेष सूचना पर पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 के संजय कुमार पुत्र मगत राम और उसकी पत्नी पूनम के घर की तलाशी के दौरान 59 लाख 10 हजार 100 रूपए (उनसट लाख दस हजार सौ) बरामद किए गए । पुलिस ने बताया कि शयनकक्ष में रखी अलमारी की एक गुप्त रूप से छिपा कर रखे गए थे जहां पुलिस ने बरामद किये गये हैं। बरामद नकदी को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस टीम के पहुंचने से ठीक पहले संजय कुमार मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ थाना पांवटा साहिब में एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत 2 मामले पहले से ही दर्ज हैं।

animal image

जानकारी के मुताबिक संजय कुमार उर्फ संजू जो कि वार्ड नंबर 10 का रहने वाला है यह स्मैक का कारोबार बेचकर युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रहा है और यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार नाग के मामले में संजू पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है।

बता दे कि संजू के घर में इससे पहले दिल्ली पुलिस ने रेड की थी उसे वक्त दिल्ली का एक बड़ा ड्रग्स माफिया जो कि इसका रिश्तेदार है वह भी इसके घर से हिरासत में लिया गया था संजू के तार इंटरनेशनल ड्रग माफिया के साथ जुड़े हो सकते हैं अगर गहनता से जांच की जाए तो यह पूरा का पूरा तस्करी का कारोबार खुलकर सामने आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *