16 वर्षीय बच्ची का शव पड़ोसी के सिंचाई टैंक में मिला….हिमाचल प्रदेश
Ashoka Times….5 January 2025

हिमाचल प्रदेश में एक बिहार दुखद मामला सामने आया है। शनिवार को 16 वर्षीय किशोरी कोका शव बरामद हुआ है। युवती की पहचान शैलजा ठाकुर गांव सयू डाकघर खुराहल के रूप में हुई है। शैलजा दसवीं कक्षा की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद शैलजा पढ़ाई करने अपने कमरे में चली गई। उसने उसी कमरे में सोने की बात कही थी। इसके बाद परिजन सो गए। सुबह शैलजा को उठाने गए तो देखा कि वह बिस्तर से गायब है। उसकी हर जगह तलाश की। सलापड़ पुलिस चौकी में लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की। शैलजा का शव पड़ोसी के घर के सिंचाई टैंक में मिला। इसके बाद पुलिस थाना सुंदरनगर और सलापड़ पुलिस चौकी की टीम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया है। रविवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।