25.1 C
New York
Saturday, August 2, 2025

Buy now

16 चालान…सभी डंपरों को किया Impound…. आम जनता ने ली राहत की सांस…

अवैध खनन से पर्यावरण की रक्षा हेतु एक कदम…

Ashoka Times…13 June 2025

पांवटा साहिब में रामपुर घाट क्रशरों से ओवरलोड होकर चलने वाले डंपरों से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है। एसपी सिरमौर द्वारा आम जनता को राहत देने के लिए की जा रही लगातार रेड से अब रिजल्ट मिलने लगे हैं।

जिला सिरमौर पुलिस द्वारा अवैध माईनिंग व ओवर लोडिंग के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के दौरान निश्चिन्त सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक सिरमौर के निर्देश पर योगेश रोल्टा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर की अगवाई में ओवरलोड डंपर के ऊपर कारवाई की गई।

यह भी पढ़े…आपसी रंजिश में चली तलवारे डंडे…!

https://www.ashokatimes.live/पांवटा-साहिब-में-आपसी-रंज/

दिनाँक 12 जून की रात को पाँवटा साहिब व रामपुर घाट क्षेत्र में भारी वाहनों की चैकिंग की गई थी। जिसमें दौराने चैकिंग पुलिस थाना पाँवटा साहिब व PAB रामपुर घाट द्वारा ओवर लोडिंग व माईनिंग एक्ट के 16 चालान किये गये हैं जिनमें से सभी डंपर को Impound करके पाँवटा साहिब के पार्किंग ग्राऊँड़ में खडा किया गया है, तथा सभी किये गये चालानों को भुगतान हेतु माननीय न्यायालय को भेजा जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा अवैध माईनिंग व ओवर लोडिंग के एक दिन में कुल 25 चालान किये गये हैं। अवैध खनन से पर्यावरण की रक्षा हेतु तथा ओवर लोडिग से वाहन दुर्घटनाओं पर अँकुश लगाने व मानव जीवन की सुरक्षा हेतु यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

एसपी सिरमोर निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रखी जाएगी ताकि आम जनता राहत की सांस ले पाए बहुत छोटे से रास्ते पर बड़े-बड़े डंपर के चलने से आम जानकी जीवन को अपनी खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़ें….आरटीओ ने छोड़े डंपर…

https://www.ashokatimes.live/rto-मैडम-ने-छोडे-फर्जी-नंबरों/ 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles