Crime/ Accident

1569 अवैध शराब की बोतलें बरामद, शिलाई की जा रही थी सप्लाई… बड़ी कार्रवाई 

यूं पहुंचाया जा रहा हिमाचल रेवेन्यू को नुकसान…

animal image

Ashoka Times…26 August 23 sirmour 

पिछले 24 घंटे में Siu टीम और पुलिस द्वारा भारी मात्रा में की जा रही शराब तस्करी पर कार्रवाई करते हुए 1500 से अधिक शराब की बोतलों को बरामद किया है। 

जानकारी देते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस द्वारा शराब तस्करी को अंजाम दे रहे लोगों पर शिकंजा कसा गया है इस दौरान पिछले 24 घंटे में 1500 से अधिक शराब की बोतलों को तस्करी करते बरामद किया गया है।

animal image

उन्होंने बताया कि एक गाड़ी HP17G-5020 eeco में शराब देशी व अंग्रेजी की Supply लेकर कमरऊ, तिलोरधार आदि की तरफ की जा रही थी। सूचना मिलते ही एसआईसीयू की टीम ने उपरोक्त गाडी को रोककर गाडी की तलाशी ली तो भारीमात्रा मे शराब बरामद हुई सकती है। शुक्रवार को समय करीब 12.30 बजे AM रात गाडी न0 HP17G-5020 कमरऊ के पास पहुंची गाडी चालक को रोकने का ईशारा किया मगर गाडी चालक ने गाडी को नहीं रोका और गाडी को लेकर आगे की तरफ भागने की कोशिश की गाडी का पिछा करके गाडी को थोडी दूर पर रोका गया । गाडी चालक ने पूछने पर अपना नाम नरेन्द्र सिह पुत्र अमर सिंह R/O VPO भरोग बनेडी तह0 रेणुका जी, जिला सिरमौर हि0प्र0 बतलाया । जिसके बाद गाडी की तलाशी ली गई। दौराने तलाशी *गाडी मे से 477 बोतले देसी शराब व 12 बोतले अंग्रेजी शराब* की ब्रामद हुई ।

वहीं दूसरे मामले में एएसआई रवि कुमार अन्वेषणाकर्ता पुलिस थाना शिलाई* टिम्बी कफोटा की और रवाना था तो गुप्त सूत्रो से सुचना मिली की *गाडी नम्बर HR 03P-2207 XUV500 जो शराब देसी* की Supply लेकर कफोटा की तरफ आ रहा है। अगर उपरोक्त गाडी को रोककर गाडी की तलाशी ली जाए तो भारीमात्रा मे शराब बरामद हो सकती है। जिस पर यह मय मुलाजमान के साथ कफोटा बाजार से थोडा आगे पहुँचा और वहां पर नाका लगाया। थोडी देर बाद उपरोक्त गाडी आई और जो गाडी चालक पुलिस पार्टी को देख कर डर गया और गाडी को छोडकर मौका से फरार हो गया। जिसके बाद गवाहो की मौजुदगी मे गाडी की तलाशी ली गई जो गाडी के *अंदर से 90 पेटियां ( 1080 बोतले) देसी शराब FOR SALE IN UT CHANDIGARH ब्रामद हुई* । जिस संदर्भ मे पुलिस थाना शिलाई मे HP Excise Act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और गाडी चालक की तलाश की जा रही है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ा शराब का रेवेन्यू आता है जिससे विकास कार्यों में गति मिलती है बाहरी राज्यों से की जा रही शराब तस्करी हिमाचल प्रदेश के रेवेन्यू को सीधा नुकसान पहुंचती है जिसको देखते हुए पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है।

आपदा प्रभावित लोगों के लिए कालेज स्टूडेंट ने की राहत राशि एकत्रित ….

19 वर्षीय यूवक से डेढ़ लाख का चिट्टा बरामद … दिल्ली से की जा रही थी तस्करी 

300 साल पुरानी बाबा भूरेशाह मंजार तोड़ने को लेकर अफवाह… मौके पर पहुंचे सैकड़ो लोग…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *