15 दिनों से पेयजल संकट झेल रहे मालगी के ग्रामीणों ने किया Election Boycott का ऐलान
Ashoka time’s…27 May 24

श्री रेणुकाजी विधानसभा की मालगी पंचायत के Ward-3 के ग्रामीणों ने प्रचंड गर्मी में 15 दिनों से जारी पेयजल संकट के विरोध में Election Boycott ऐलान किया है।
नारायणी देवी, कृष्णा, जुगल किशोर, सुरेन्द्र व किरन आदि ने कहा कि, पीने के लिए जहां 6 KM दूर से पानी ढोना पड़ रहा है, वहीं कपड़े धोना व शौचालय वह लोग बंद कर चुके हैं और खुले मे शौच पर मजबूर हो गए हैं। AAP Leader एवं Social Activist नाथू राम ने कहा कि, 15 दिनों से लोग कईं बार शिकायतें कर चुके हैं, मगर विभाग के कर्मचारी आचार संहिता व Election Duty का बहाना बना रहे हैं, जिसके चलते लोगों ने Vote न देने का फैसला लिया गया। उधर SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने पूछे जाने पर कहा कि, इस बारे अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है और कल वह मामले की जांच करेंगे।
गुंजित चीमा की अध्यक्षता में पेडल फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम हुआ आयोजित

10 दिवसीय एनसीसी कैडेट शिविर में माजरा के बच्चों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन….