Crime/ Accident

15 वर्षीय किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, दादी की शिकायत पर मामला दर्ज …

Ashoka Times…9 September 23 Himachal Pradesh 

animal image

राजधानी शिमला के उपमंडल रामपुर में 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। 

शिकायत के अनुसार आरोपी युवक रणजीत राणा शिमला का रहने वाला है। वह किसी काम के सिलसिले में रामपुर आया था। चार सितंबर को वह मेहमान बनकर पीड़िता के घर पर रुका था। घर में पीड़िता अपनी दादी के साथ रह रही थी।

आरोप है कि रात के समय जब एक कमरे में 15 साल की किशोरी सो रही थी, तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस बारे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में हिम्मत जुटाकर पीड़ित किशोरी ने आपबीती दादी को बताई। दादी की तहरीर पर रामपुर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506 व पोक्सो एक्ट की धारा चार के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

animal image

डीएसपी रामपुर शिवानी मेहला ने शनिवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कानून अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

स्क्रब टायफस से एक और व्यक्ति की मौत…आंकड़ा पहुंचा 8 तक

पांवटा साहिब में व्यक्ति पर जानलेवा हमला…पुलिस ने किया मामला दर्ज

हिमाचल का वर्तमान खूबसूरत स्वरूप डा.परमार की बदौलत प्राप्त हुआ -रोहित ठाकुर

Lenskart शोरूम जहां कम दामों पर मिलती है बेहतरीन क्वालिटी… पाएं 60% की छूट 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *