News

15 मिनट भी नहीं जी पाए पत्नी के बिना, एक साथ एक चिता पर किया गया अंतिम संस्कार…

Ashoka Times…16 November 23

animal image

दुनिया में जहां एक और जहां विश्वास और दूरियों के धागे मजबूत हो रहे हैं वही एक बेहद दिल को छू लेने वाला वाकया सामने आया है जिसमें पत्नी की मौत के 15 मिनट में पति ने भी दम तोड़ दिया।

पहले पत्नी का निधन हुआ। उसके 15 मिनट बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। दोनों के शव को एक ही चिता में रखा गया और अंतिम संस्कार कर दिया गया। पति और पत्नी के एक साथ जाने पर चर्चा होती रहीं।

मृतक पति शीशपाल और पत्नी 

animal image

हाथरस में हसायन क्षेत्र के गांव खिटौली में 15 नवंबर को भाई दूज के दिन 15 मिनट के अंतराल पर दंपती की मौत हो गई। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने दोनों के शवों का एक ही चिता पर रखकर अंतिम संस्कार कराया।

अंतिम संस्कार में उमड़े लोगों में शायद ही कोई ऐसा था जिसने इस दंपति को दिल की गहराइयों से अलविदा ना कहा हो हर आंख में आंसू थे और उनकी मोहब्बत की दास्तान लोग एक दूसरे से सांझा करते नजर आए बताया जा रहा है कि यह एक दूसरे के साथ जीवन भर इस तरह रहे जैसे दो बेहद करीबी मित्र रहे हो एक दूसरे की कद्र एक दूसरे का ख्याल रखना उन्होंने अपने पूरे जीवन में निभाया । यह दंपति आज के बेहद संघर्ष पूर्ण जीवन में एक दूसरे के साथ जीवन व्यतीत कर रहे हैं उन दंपतियों के लिए एक मिसाल है जो एक दूसरे के साथ लड़ते झगड़ते कोसते जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

DGP पर होगी FIR दर्ज…उठने लगी आवाजें सरकार तुरंत करें पद से मुक्त….

अर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के युग में मीडिया….

ट्रैक्टर व स्कूटी की टक्कर…व्यक्ति की दर्दनाक मौत… चालक फरार 

पांवटा में युवक 6.37g.m स्मैक के साथ गिरफ्तार… मामला दर्ज

तेंदुए ने गाय व दो बछड़ों को बनाया निवाला,फार्मासिस्ट ने किया घटनास्थल का दौरा

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *