News

14 सूखे पेड़ों की स्वीकृति आड़ में काट दिए 60 हरे देवदार के पेड़…

क्यों नहीं किया आपराधिक मामला दर्ज…High court सख्त

animal image

Ashoka Times…4 may 23 

14 सूखे पेड़ों की स्वीकृति की आड़ में एक ठेकेदार ने 57 से अधिक हरे देवदार के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी जिसके बाद यह मामला प्रदेश के हाई कोर्ट में पहुंच गया है

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश विरेंदर सिंह की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई 9 मई को निर्धारित की है अदालत ने निगम के निदेशक से दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामला न चलाने के बारे में स्पष्टीकरण तलब किया है।

animal image

वन विभाग ने शपथपत्र के माध्यम से अदालत को बताया कि इस जुर्म के लिए ठेकेदार पर 16.67 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अदालत ने राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि वह अदालत को बताएं कि दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामला क्यों नहीं चलाया गया है और जुर्माने की राशि को वसूलने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि चुराह वन मंडल के दायरे में आने वाले शक्ति जंगल में देवदार के पेड़ों पर अवैध रूप से कुल्हाड़ी चलाई गई है। शक्ति जंगल में वन निगम को 25 से 30 सूखे पेड़ों को काटने का लॉट जारी हुआ था। निगम के ठेकेदार ने इस लॉट की आड़ में 60 से अधिक हरे देवदार के पेड़ों को कटवा दिया। इतना ही नहीं, काटे हुए पेड़ों के ठूंठों को जलाकर सुबूत मिटाने की कोशिश की गई है। इसके बाद ठेकेदार को चचोल वन बीट में भी सूखे पेड़ों को काटने का लॉट दिया गया है।

याचिका में वन अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाया गया है कि लिखित शिकायत करने के बावजूद भी ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है। याचिकाकर्ता ने अदालत से गुहार लगाई है कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए जाएं। प्रतिवादी ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई गई है।

सरकार ने ली दैनिक वेतनभोगियों और अंशकालीक वर्करों की सुध…बढा़या मानदेय…

मोबाइल की लत से कैसे बचाए जा सकते हैं बच्चे… किस उम्र में कितना हो स्क्रीन टाइम…

शिमला में कांग्रेस की बड़ी जीत…हार के बाद राजीव बिंदल बोले जनमत का करते हैं सम्मान…

जंगलों को बचाने के लिए न्योछावर कर दिए अपने प्राण… ऐसे थे कल्याण….

शिमला नगर निगम चुनावों में कॉन्ग्रेस बढ़ रही बहुमत की ओर…

जंगलों को बचाने के लिए न्योछावर कर दिए अपने प्राण… ऐसे थे कल्याण….

वन विभाग को मिली बड़ी सफलता…फर्न से लदे पिकअप से वसूला 92 हजार का जुर्माना…

डेढ़ वर्षीय बच्चे सहित एक ही परिवार के 10 लोगों की दर्दनाक मौत… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *