News

14 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफतार …

Ashoka Times…5 July 23 

animal image

पौंटा पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 14 लीटर नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सफेद कैनी उठाये पैदल रामपुरघाट कि तरफ आ रहा है। इसी तरह police ने एक व्यक्ति को आते हुए देखा जब उसे रोका गया और देखा कि उसके हाथ में सफेद कैनी है जब कैनी के ढक्कन को खोलकर चैक किया गया तो कैनी प्लास्टिक के अन्दर नाजायज शराब कशीद शुदा पाई गई। जो मापने पर कैनी मे कुल 14 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।

व्यक्ति ने अपनी पहचान काला राम S/O सुरजा राम निवासी कुन्जामतरालियो तह0 पांवटा साहिब बताई।

animal image

पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ धारा 39(1)a HP Excise Act पुलिस थाना पुरुवाला जिला सिरमौर ने मामला दर्ज कर लिया है।

खिलाडियों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना खेल परिषद का मुख्य उद्देश्य-उपायुक्त

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी… हिमाचल पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए चेतावनी 

2 किलो से अधिक चरस के साथ नशा माफिया का तोड़ा नेक्सस… आरोपियों को 12 साल की सज़ा…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *