13 अक्टूबर को चंबा के दौरे पर होंगे प्रधानमंत्री….
तीन जल विद्युत परियोजनाओं करेंगे शिलान्यास…

Asokatime’s…8 October
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को चम्बा में होगा आगमन इस दौरान वह तीन जल विद्युत परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन पर प्रदेश सरकार तैयारियों में जुट गई है इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को चंबा पहुंचे और अधिकारियों को प्रधानमंत्री के दोनों को ऐतिहासिक बनाने के लिए रातें और पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री 180 मेगावाट की बजोली जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह 48 मेगावाट की चांजू-3 जल विद्युत परियोजना और 30.5 मेगावाट की दयोथल चांजू जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगे तथा पीएमजीएसवाई-3 का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री चंबा के प्रसिद्ध चौगान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था किए जाएं और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए भी उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।