12 हजार लीटर लाहन और 40 लीटर कच्ची अवैध शराब की नष्ट….
Ashoka Times…24 June 2024

पांवटा साहिब खारा के जंगलों में पुलिस टीम माजरा द्वारा भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला लाहन नष्ट किया गया है।
जिला सिरमौर व SDPO साहब पांवटा साहिब के दिशानिर्देश पर SI/SHO व मुलाजमानो थाना को हमराह लेकर गांव खारा के जगंलो मे करीब 5 किलो मीटर अन्दर जाकर खारा के नाला मे बनी 5 अदद नाजायब शराब की भट्टियां जिनमे से 02 भट्टिया चलती हुई हालत मे पाई गई। मौका पर आस पास कोई भी व्यकित उपस्थित न पाया गया। तथा भट्टियों के आस पास करीब 28 ड्रमों मे रखी हुई लाहन पाई गई तथा 2 बंटे एल्मुनियम के जो ताजी निकली कसीदशुदा शराब से भरे हुए पाये गये। मौका पर ड्रोम मे करीब 12000 लीटर लाहन रखी हुई व एल्युमिनिय के 2 बंटो मे रखी करीब 40 लीटर नाजायज कसीशुदा ताजी शराब को नष्ट किया गया तथा ड्रमो को कुल्हाड़ी से फाड़ कर नष्ट किया गया तथा आस पास शराब को तैयार करने के लिए उपलब्ध साधनो को भी नष्ट किया गया।
देवी नगर के कई घरों में आ रहा गंदा पानी…

हिमाचल प्रदेश में 27 जून से लेकर 30 तक झमाझम बरसेंगे बादल….
शिरगुल महाराज मंदिर चूड़धार पंहुचे आम दिनों से 4 गुना ज्यादा यात्री