महिलाओं के मुकाबले पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक…
Asokatime’s… 25 October
हिमाचल विधानसभा चुनाव-2022 का बिगुल 14 अक्टूबर को हो गया था।राजनीतिक दल भी मतदाताओं पर पूरी नजर टिकाए हैं। इस बार सिरमौर में मतदाताओं की बात करें,तो पुरुष मतदाता ही हरेक विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे।
बता दें कि प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाली मतदान प्रक्रिया के तहत ईवीएम में कैद होगा।
निर्मल स्वीट शाॅप की और से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं….
चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से दीपावली की सभी प्रदेश पर पावटा वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं….
सिरमौर में 10 अक्तूबर तक तैयार की गई मतदाताओं की अंतिम सूची के अनुसार जिला में कुल 3,94,354 मतदाता हैं, जिनमें से 2,05,575 पुरुष व 1,88,774 महिला मतदाता शामिल हैं। महिलाओं के मुकाबले पुरुष मतदाताओं की संख्या 16,801 अधिक है।
इसके अलावा 58-पांवटा साहिब विधानसभा सीट में 43,652 पुरुष व 40,507 महिला मतदाता, 59-शिलाई विधानसभा सीट में 41,546 पुरुष व 34,106 महिला मतदाता इस बार अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगी।
पहली बार पांच ट्रांसजेंडर भी करेंगे मतदान
सिरमौर की पांच विधानसभा सीटों पर पांच ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल हैं। इसमें में पच्छाद में 1, नाहन में 2, पांवटा साहिब व शिलाई में क्रमश: 1-1 मतदाता शामिल हैं। जबकि श्री रेणुका जी में कोई भी ट्रांसजेंडर मतदाता सूची में शामिल नहीं है।