News

आगामी शरद ऋतु के दृष्टिगत सभी विभाग अग्रिम तैयारी पूर्ण करें – सुमित खिमटा

Ashoka time’s…17 November 23 

animal image

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने जिला के सभी अधिकारियों को आगामी सर्दियों के सीजन के दृष्टिगत संभावित बर्फबारी और बरसात को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

उपायुक्त सुमित खिमटा गत सांय नाहन में आगामी शरद ऋतु को देखते हुए जिला में किये जाने वाले प्रबंधों की अग्रिम तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

सुमित खिमटा ने कहा कि सिरमौर जिला का काफी बड़ा भाग सर्दियों में बर्फबारी से प्रभावित रहता है, इसके अलावा कई बार ज्यादा बारिश होने की आशंका भी बनी रहती है, जिसमें संभावित जान-माल के नुकसान की सम्भावनाएं भी रहती हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए सभी विभाग आपसी तालमेल स्थापित कर अपनी अपनी तैयारी मुकम्मल करें।

animal image

उपायुक्त ने सर्दियों के सीजन में जिला की सभी सड़कों विशेषकर बर्फबारी से प्रभावित रहने वाली सड़कें, पेयजल और विद्युत आपूर्ति को सुचारु रखने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग को भी आवश्यक खाद्य वस्तुओं का दुर्गम क्षेत्रों में भंडारण सुनिश्चित करने के लिए कहा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को सभी स्वास्थ्य संस्थानों में समुचित मात्रा में दवाइयां उपलब्ध रखने के लिए कहा गया है।

जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान ने बैठक का संचालन करते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आगामी सर्दियों के दौरान किये जाने वाले प्रबंधों की जानकारी प्रदान की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विजय हमलाल के अलावा लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत, वन, तथा अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

हिमकेयर योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थी भी आयुष्मान भारत योजना में होंगे शामिल-डा. अजय पाठक

DGP संजय कुंडू की जगह ले सकते हैं SR ओझा…कईं विवादों के चलते कुंडू की छवि हुई धूमिल…

15 मिनट भी नहीं जी पाए पत्नी के बिना, एक साथ एक चिता पर किया गया अंतिम संस्कार…

DGP पर होगी FIR दर्ज…उठने लगी आवाजें सरकार तुरंत करें पद से मुक्त….

ट्रैक्टर व स्कूटी की टक्कर…व्यक्ति की दर्दनाक मौत… चालक फरार 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *