Crime/ Accident

114 दुकानदारों पर मामले दर्ज… दूसरों के दस्तावेजों पर बेचे 3 हजार से अधिक फर्जी सिम…

Ashoka Times…30 June 23 Himachal Pradesh

animal image

हिमाचल प्रदेश में आम नागरिक की स्वतंत्रता से छेड़खानी की जा रही है प्रदेश के 114 दुकानदारों पर दूसरों के दस्तावेजों पर सिम बेचने के मामले दर्ज हुए हैं यह जांच अभी सिर्फ 3 जिलों में की जा रही है।

हिमाचल प्रदेश में दूसरे के दस्तावेजों पर दुकानदारों ने 3694 फर्जी मोबाइल सिम बेच दिए। अभी तक तीन जिलों का ही आंकड़ा सामने आया है जबकि अन्य जिलों में जांच…. जारी है। फर्जी सिम बेचने पर पुलिस ने 114 दुकानदारों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। बिलासपुर के तीन थानों. में 24, चंबा में 9 और ऊना में 81 दुकानदारों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि फर्जी सिम बचने के आरोप में जिले के 24 दुकानदारों पर धोखाधड़ी का मामले दर्ज किए गए हैं। जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर फर्जी सिम कार्ड बेचने का खुलासा हुआ है।

animal image

सतवंत अटवाल, कार्यवाहक राज्य पुलिस महानिदेशक ने बताया कि केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय की डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट (डीआईयू) की ओर से एक हिमाचल प्रदेश में इस तरह के फर्जीवाड़े पर कार्रवाई करने को कहा गया है। बड़े स्तर पर ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है। यह पूरे हिमाचल प्रदेश में हो रही है।

रिपोर्ट अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कार्यालय में दी है, जिसके आधार पर फर्जीवाड़ा करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने को कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में 3694 फर्जी सिम कार्ड बेचे गए हैं।

बताया जा रहा है कि दुकानदारों ने एक ही फोटो पर अलग-अलग आईडी लगाकर कई कंपनियों के सैकड़ों सिम कार्ड भेज डालें कई वारदातों में फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल करने के मामले भी उजागर हुए हैं जिसके बाद डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट ने देशभर में डाटा का विश्लेषण किया जा रहा है विश्लेषण के पहले चरण में प्रदेश में 3694 फर्जी सिम कार्ड की पहचान हुई है।

पिकअप चोरी कर ले जा रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

उद्योग मंत्री ने कफोटा और शिलाई में सुनी जनसमस्याएं…

एक किलो चरस और 58 ग्राम केटामाइन के साथ दो युवक गिरफ्तार… पूछताछ जारी

उत्तर प्रदेश में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को मारी गोली… हरियाणा नम्बर गाड़ी में थे आरोपी…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *