108.24 ग्राम चरस के साथ युवक काबू… पूछताछ जारी…
Ashoka time’s…13 September 23

पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक से 108.24 ग्राम चरस बरामद की है। युवक को गिरफतार कर मामला दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी की पहचान सावन कुमार(27) , पुत्र गोग्गी, निवासी गांव बलधार, तहसील नगरोटा बगवां, कांगड़ा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम मटौर क्षेत्र में रूटीन चैकिंग पर थी। इसी दौरान मटौर में खंडेश्वरी मंदिर के पीछे श्मशान घाट में एक युवक को बैठा देखा।

युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और जब पुलिस टीम ने उस व्यक्ति से उसका परिचय पूछा कि वह वहां क्यों बैठा है, तो उसके पास कोई उचित जवाब नहीं था। पुलिस दल ने तुरंत उसकी व्यक्तिगत तलाशी लेने के लिए एसडीपीओ कांगड़ा को बुलाया।
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 108.24 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
विकास योजना (साडा) की बैठक में अनाधिकृत निर्माण के बिजली व पानी कनेक्शन काटने पर हुई चर्चा
8 लाख रुपए के जेवर चोरी, डेढ़ महीने बाद भी पांवटा पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई…
आशा – आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लगाया पोषण आहार माह…
नशा माफिया पर पुलिस की कार्रवाई…भारी मात्रा में मिला नशे का सामान …एक हिरासत में