डॉक्टर मनमोहन सिंह चौधरी श्रद्धांजलि के लिए अखंड पाठ साहिब और कीर्तन का आयोजन…
Ashoka Times…20 September 23 paonta Sahib

पांवटा शहर के जाने-माने डॉक्टर जिन्हें लोग प्यार से पहाड़ी डाक्टर भी कहा करते थे उनको अंतिम श्रद्धांजलि के लिए परिवार ने 21 सितंबर दिन तय किया है। उनकी आत्मिक शांति के लिए भोग अखंड पाठ साहिब और कीर्तन का आयोजन सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक मेंन बाजार में उनके घर पर रखा गया है जबकि कीर्तन और अंतिम अरदास गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब कवि दरबार में 1:00 बजे से लेकर 2:45 बजे तक रखा गया है।
बता दे की डॉक्टर मनमोहन सिंह चौधरी पहाड़ से आने वाले मरीजों के साथ साथ गरीब तबके के लोगों का भी इलाज किया करते थे वह पिछले 40 से भी अधिक वर्षों से लोगों का इलाज करते आ रहे थे।
नहीं रहे शिलाई की राजनीति और विकास को एक नई धूरी देने वाले वीर सिंह राणा….

बेटे ने पिता को जान से मारने की दी धमकी…पीड़ित पिता की शिकायत पर मामला दर्ज
केन्द्रीय स्तरीय टूर्नामेंट में A.K.M. School ने आठ ट्रॉफी की अपने नाम…