Ashoka time’s…19 April 23
ऊना थाना हरोली के तहत पंडोगा में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पांच युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया।
हरोली पुलिस की टीम मंगलवार शाम को पंडोगा में यातायात चैकिंग के दौरान तेज रफ्तार बाइक पर तीन युवकों चेकिंग के लिए रोका गया लेकिन तीनों युवक पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगे।
पुलिस ने कुछ ही दूरी पर तीनों युवकों पर काबू पा लिया तलाशी लेने पर युवकों से 5.17 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया
आरोपियों की पहचान राजन सैनी, निवासी भदसाली, दलजीत सिंह निवासी लुधियाण व नवीन जसवाल निवासी सलोह के रूप में हुई है। पुलिस ने चिट्टे सहित तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने पंडोगा बाजार में अमन कुमार व संदीप कुमार निवासी हमीरपुर को 5.44 ग्राम चिट्टे सहित काबू किया है।
एसपी अर्जित सेन ने पुष्टि करते हुए बताया कि चिट्टे सहित पांच युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पशुओं की बीमारी की रोकथाम के लिए 20 अप्रैल से 4 जून तक विशेष टीकाकरण अभियान-उपायुक्त
उप निर्वाचन के लिए 02 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित…
नाहन दो सड़का पर भगवान परशुराम चौक बनाने की तैयारियां शुरू…
रेप हत्या के दोषियों को छोड़कर आप क्या संदेश दे रहे…SC
कांग्रेस नेता ने की अधिकारियों से समीक्षा बैठक…विकास कार्यों की गति को लेकर चर्चा…