Ashoka Times….8 July 2025
राज्य निर्वाचन आयोग हिप्र. के निर्देशों के अनुसार नगर पालिका परिषद पांवटा साहिब के अभी 13 वार्डो में से वार्ड नं.-10 व 11 (वार्ड) अनुसूचित वर्ग हेतु आरक्षित है, जबकि शेष वार्डों में से 5 वार्ड महिलाओं हेतु आरक्षित किए जाने का कार्य पूरा किया गया। जिसके बाद अब वार्डो की स्थिति पूरी तरह साफ हो गई हैं।
तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पाँवटा साहिब नगर परिषद के वार्ड का रिजर्वेशन स्टेटस फाइनल हो गया हैं, जिसके तहत 13 मे से 6 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किये गए हैं।
ऋषभ शर्मा ने बताया कि वार्ड नं- 3, 4, 5, 9 और 12 महिला रिजर्व (ओपन) तथा वार्ड – 10 रिजर्व (SC) व वार्ड 11 महिला रिजर्व (SC) रखा गया हैं। जबकि बाकी वार्ड सभी ओपन रहेंगे। उन्होंने बताया कि इन 5 वार्डो का आरक्षण पांवटा साहिब के कार्यालय में आज लॉट द्वारा किया गया हैं।