News

10 वर्षीय कैंसर पीड़ित दिवांशु की करें मदद…

आपकी एक छोटी सी मदद किसी की जान बचा सकती है…

animal image

Ashoka Times…30 August 23 sirmour

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो समय और उम्र नहीं देखी आज हम बात करेंगे 10 वर्षीय दिव्यांशु की जो ब्लड कैंसर से पीड़ित है और पीजीआई में जिसका इलाज चल रहा है।

दिव्यांशु को आर्थिक मदद की सख्त जरूरत है क्योंकि दिव्यांशु के स्वास्थ्य कार्ड से केवल ₹3 लाख तक का सरकार खर्चा बहन कर सकती है जबकि उसके इलाज में तकरीबन सात लाख रुपए लगे हैं ऐसे में अगर सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर हम सभी ₹50, 100 रूपय या हजार से मदद करें तो यह मुसीबत कुछ दोनों में इस परिवार के सिर से कम की जा सकती है।इस बच्चे को नया जीवन मिल सकता है।

animal image

लेंसकार्ट है तो मतलब, किफायती दाम और हाई क्वालिटी… अपनी आंखों की सुरक्षा के लिए पांवटा साहिब शोरूम पर आज ही पधारे….👇

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले सभी लोग इस मदद में अपना सहयोग करें।

दिव्यांशु पुत्र श्री मोहि राम ग्राम जिजला डाकघर शिवा तहसील पोंटा साहिब जिला सिरमौर का स्थायी निवासी है। इसकी उम्र मात्र 10 वर्ष है और ये पांचवी कक्षा का छात्र है। अपने परिवार में आठ भाई-बहनों में यह सबसे छोटा है। यह परिवार बहुत ही गरीब और तंगहाली में अपना गुजर बसर करता है । इस मुसीबत के समय हमारा सामाजिक कर्तव्य बनता है कि हम पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के लिए आगे आये, ओर इस बच्चे की जान बचाने के लिए छोटी-मोटी धनराशि स्वेच्छा से इस बच्चे की माँ श्रीमति गुरदेई पत्नी श्री मोहि राम के खाते में डालकर परिवार की आर्थिक मदद कर सकते है। बच्चे की मां का खाता ओर मोबाइल नम्बर में नीचे लिख रहा हु ओर आप स्वयं भी इसकी सत्यता की जांच कर सकते है।

नाम:- गुरदेई w/o मोहि राम

खाता संख्या:- 35597225050

IFSC:- SBIN0008117

SBI Rajpur

Mob:- 7807376218/ 7807370957

राशि चाहे 100 रुपये हो या हज़ारों में लेकिन आपकी एक छोटी सी मदद किसी की जान बचा सकती है।

घटिया दवाइयों के उत्पादन पर दो हफ्ते में दायर करें जवाब…HIGH COURT 

बाढ़ प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत पहुंचाये प्रशासन -सांंसद

राष्ट्रीय खेल दिवस पर ‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल की विद्यार्थियों के लिए सौगात….

प्रधान की गिरफ्तारी पर ग्रामीणों द्वारा जमकर नारेबाजी…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *