News

1 करोड़ प्रति KM Budget से चकाचक होगा संगड़ाह-राजगढ़ Road 

खुदाई के चलते 6 घंटे बंद रहा यातायात…

animal image

Ashoka time’s…31 October 23 

जिला सिरमौर अथवा PWD Division Sangrah की सबसे खस्ताहाल सड़कों में शामिल संगड़ाह-पालर-राजगढ़ Road के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण से गत वर्ष उपलब्ध हुए करीब 17 करोड़ के बजट से इस मार्ग को चौड़ा करने का काम इन दिनों जोरों पर है। सड़क चौड़ी किए जाने के बाद नालियों व पक्का करने का काम शुरू होगा।

संगड़ाह से पालर तक के इस सड़क के 12 Kilometre हिस्से पर 12 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च होगी और ठेकेदार अथवा Company द्वारा कुछ 1 Hard portion छोड़ केवल मिट्टी वाले हिस्सों में सड़क चौड़ी करने का काम जोर-शोर से किया जा रहा है। 17 मार्च को सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद यूं तो ठेकेदार, कंपनी अथवा विभाग द्वारा गत अप्रैल 23 अप्रैल से नए अस्पताल के आसपास से काम शुरू किया गया था, मगर गत वर्ष तैयार हुई करीब 10 करोड़ ₹ के अस्पताल भवन की Retaining wall ढहने के बाद बरसात में काम बंद रखा गया। गत माह 0 point अथवा बस अड्डा बाजार के समीप बिना अतिक्रमण वाली जगह से काम शुरू करवाया गया है और यहां स्थानीय लोग व व्यापार मंडल अधिकतर जगह सड़क की 20 फुट से ज्यादा चौड़ाई से संतुष्ट हैं। 10 करोड़ के अस्पताल भवन की दरक चुकी दीवार के नीचे क्रेट वायर वाले कच्चे डंगे का काम भी शुरू किया जा चुका है।

animal image

उद्घाटन के महज साल भर में दरकी इस दीवार के पुनर्निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग को भी करीब 30 लिख का एस्टीमेट जानकारी के अनुसार भेजा गया है। संगड़ाह कस्बे के शुरुआती 2 KM में विभाग व प्रशासन द्वारा अब तक सड़क के दोनों तरफ कईं जगह निजी मकान व दुकाने बनाने के लिए हुआ अतिक्रमण न हटाए जाने से सड़क की चौड़ाई ऐसी जगहों पर महज 10-12 फुट रह गई है। ऐसी जगहों में से 3 स्थानों पर विभाग अथवा ठेकेदार द्वारा अस्थाई अवैध कब्जे हटाकर सड़क चौड़ी की जा चुकी है। इस सड़क को चौड़ा करने के दौरान नियमानुसार मिट्टी वाले स्थानों पर 1/4 या 1/6 का निर्धारित ढलान न रखें जाने अथवा 90 डिग्री की खड़ी किए जाने से अधिकतर जगहों पर बार-बार भूस्खलन हो रहा है। लोगों ने विभाग से सड़क की गुणवत्ता, चौड़ाई, मलबे की उचित डंपिंग, ढलानदार कटिंग व यातायात ज्यादा समय तक बाधित न रहने का ध्यान रखने की अपील की है। ठेकेदार द्वारा आज तक निर्माणाधीन सड़क पर पानी न छिड़कें जाने से भी लोग धूल के गुब्बार से परेशान हैं। मंगलवार को संगड़ाह में पुराने तहसील कार्यालय के समीप चट्टानी हिस्से में Excavator अथवा एलएनटी मशीन से खुदाई के दौरान सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सड़क बंद रही। इस दौरान जहां 100 के करीब वाहन सड़क के दोनों ओर फंसे रहे, वहीं आधा आधा दर्जन बसें भी तय समय व रूट पर नहीं जा सकी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह राकेश खंडूजा ने कहा कि, सड़क तय अवधि में तैयार करने व संबंधित नियमों का ध्यान रखने के निर्देश ठेकेदार को दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि, पुराने तहसील कार्यालय के समीप यातायात बहाल किया चुका है तथा वह खुद भी कईं बार सड़क का निरीक्षण कर चुके हैं। 16 अगस्त 2024 इस सड़क को तैयार करने की निर्धारित अवधि है।

सिरमौर जिला के राजगढ़ और संगडाह विकास खंडों में विशेष आधार कैंप

मीनाक्षी शर्मा जिला एवं सत्र न्यायालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद से हुई सेवानिवृत्त…

ए.डी.एम. एल.आर वर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलवाई राष्ट्रीय एकता की शपथ 

लाखों के गहनों को चोर ने मुथुट फाइनेंस लिमिटेड ने में रखा गिरवी… आरोपी गिरफतार

प्रोफेसर को दी जान से मारने की धमकी…अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज 

भंगायणी मंदिर हरिपुरधार-लानी बोराड़ के लिए प्रथम बस सेवा शुरू…कई क्षेत्रों को लाभ 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *