News

होली मेला अंतिम संध्या पर हार्मनी ऑफ़ द पाइन्स बैंड ने मचाया धमाल…

Ashoka Times…30 March 2024

animal image

पांवटा साहिब में मनाया जाने वाला होली मेला संस्कृत अंतिम संध्या पर हार्मनी ऑफ द पाइन्स बैंड ने जमकर धमाल मचाया। इस दौरान बैंड द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर वहां बैठे लोगों का मन मोह लिया।

होली मेला सांस्कृतिक संध्या के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त सिरमौर सुमित खेमता पहुंचे थे जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर होली मेला अंतिम संध्या का शुभारंभ किया। जिलाधीश ने अपने संबोधन में कहा कि हिमायल के कुछ माने और त्योहार तो विश्व प्रसिद्ध हैं जिसमें कुल्लू का दशहरा, मंदी की शिवरात्रि, चंबा का मिंजर, रामपुर का लकी और सिरमौर का रेणुका जो मेला प्रमुखता से शुमार हैं। गुरु की नगरी का यह मेला बड़ा ही ऐतिहासिक है और सभी धर्मों के लोगों की आस्था का प्रतीक है। देवभूमि हिमाचल में हर वर्ष मेले और त्योहारों का आयोजन धूमधाम के साथ किया जाता है।

animal image

इससे पहले लोक गायक कुमार साहिल ने अंसा तो तेनु रब्ब मनया गीत की प्रस्तुति दी। होली मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या आयोजित संध्या पूरी तरह से हिमाचल पुलिस बैंड हारमनी ऑफ द पाइन्स के नाम रही। बैंड टीम के कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियी से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर इस संध्या को सबसे बेहतरीन सांस्कृतिक संध्या साबित कर किया।

इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने भी रंग जमाया जिसमें अंजलि कल्याण ने अपनी मखमली आवाज में दमा दम मस्त कलंदर गीत गाया। जगदीश शर्मा, डोनी चौहान, अकित शमां, मनीषा चौपड़ा, कला मंच कुलदीप चौहान, पद्‌मा गर्ग, गुरप्रीत सिंह, राजू, बालकिशन म्यूजिकल ग्रुप ठियोग, विजय म्यूजिकल ग्रुप ने

इसके बाद मर जाऊँ या जी लू जरा, ये मेरा इंडिया-आई लव माई इंडिया, घुलमिल दीवाने, तलवारों पे सर वार दिए अंगारों में जिस्म जलाया है, भरी बरसात में पी लेने दो, एक

सूरज निकला था, झुमका बरेली बारला, लागा ढोलो रा हमाका और कोई मिल गया गानों से टीम ने भी अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का मनोरंजन किया।

इस मौके पर एसडीएम गुंजित चीमा और अध्यक्ष निर्मल कौर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि को शाल और टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर एमओ सिरमौर कुलभूषण शर्मा, डीएसपी पांवटा अदिति सिंह, तहसीलदार संजीव गुप्ता, चंद्रमोहन शर्मा, औपी कटारिया, शिवानी वर्मा, जीवन जोशी, मधुकर डोगरी, बारूपराम शर्मा, मधुकर शर्मा, महेश खुराना, मोनू गुप्ता, धनवीर कपूर, राजरानी, ममता सैनी, मनोनीत पार्षद तलविंदर सिंह, पार्षद दीपा शर्मा, अंजना, दीपक, राजेन्द्र सिंह, धनबीर सिंह, पुर्व नप अध्यक्ष सीमा चौधरी, डॉ. रोहताश नांगिया और यशपाल मौजूद रहे।

उपायुक्त सुमित खिमटा ने पांवटा साहिब होली मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारंभ

शराब ठेकेदार का विडियो वायरल…यातायात पुलिस के साथ बदसलूकी, ट्रांसफर की धमकी…!.. VIDEO VIRAL

होली मेला की दूसरी संध्या पर स्थानीय कलाकारों के साथ बिल्ला ने जमाया रंग….

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण यमुना ब्रिज को खोखला कर रहा खनन माफिया… अधिकारियों की सांठ-गांठ…?

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *