31.8 C
New York
Sunday, August 17, 2025

Buy now

हैड कांस्टेबल की पत्नी ने लगाए एसपी पर परिवार को प्रताड़ित करने के आरोप….

animal image

नाथूराम पहुंचे पीड़ित परिवार का हालचाल पूछने…

animal image

Ashoka Times…12 july 2024

समाजसेवी नाधुराम चौहान गांव नवादा में पहुंचे जहां हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के परिवार के लोगों से उन्होंने बात की नाथूराम ने बताया कि परिवार के लोग बेहद परेशानी में दिन गुजार रहे हैं।

AQUA

उन्होंने बताया कि पिडित परिवार में जसवीर सैनी के पिताजी मामराज सैनी ने रोते रोते अपना दर्द सुनाया तथा जसवीर सैनी की माता जो कि पिछले काफी समय से बीमार है वह तो रोती ही रही तथा अपना दर्द भी ब्यान नहीं कर पाये परन्तु उनका दर्द उनके आंसुओं में झलक रहा था।

जसवीर सैनी की पत्नी ने कहा कि SP सिरमौर मेरे परिवार व मेरे पति को प्रताडित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है तथा बार बार अखबारों के माध्यम से नई नई ख़बरें मेरे परिवार के विरुद्ध लगवाई जा रही हैं जिस कारण मेरे पति का मानसिक संतुलन और भी ज्यादा खराब हो गया है । ऐसे में पुरा परिवार उसको लेकर बहुद ज्यादा चिंतित है।

पिडित जसवीर सैनी की पत्नी अनिता कुमारी का कहना है कि उनके पति जो पुलिस में हेड कांस्टेबल है उनको सच के लिए आवाज उठाना काफी भारी पड़ा है । उन्होंने कहा उनकी लडाई SP सिरमौर के विरुद्ध है उनके पति द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं वह उस अधिकारी पर हैं जो इस मामले की जांच भी कर रहे हैं वह मेरे पति के विरुद्ध कोई कार्रवाई कैसे कर सकते हैं, कैसे हो सकता है कि जिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत हो वही अधिकारी सुनवाई कर रहा है और कार्रवाई कर रहा है ।

इस बारे में मामराज सैनी पिता, लीला देवी माता, अनिता कुमारी पत्नी, सलीम अली, हैदर अली ग्रामिण नवादा, सहरोज अन्सारी, देवराज, राजगोपाल, विक्की आदि ने बताया कि माननीय मुख्यमत्री हिमाचल प्रदेश सुखविन्द्र सिंह ठाकुर को भी इस पूरे मामले को लेकर शिकायत भेजी गई थी शिकायत में SP सिरमौर को जल्दी से जल्दी जिला सिरमौर से स्थानात्रित किया जाने के लिए लिखा गया था क्योकि वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं परन्तु इस बारे में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसका फायद उठाकर SP सिरमौर पिडित परिवार पर दबाव बना रहे हैं और उनके परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला….

हैड कांस्टेबल जसवीर सैनी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिसमें एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा पर आरोप लगाए थे कि एसपी आरोपियों पर ग़लत धाराएं लगाने के लिए दबाव बना रहे हैं और कार्यालय बुला कर अपमानित भी किया जा रहा है। ऐसे में जसवीर सैनी जो कि काला आम चौंकी में एक रोडरेज का मामला देख रहे थे परेशान होकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर लापता हो गए थे और तीन दिनों बाद हरियाणा के एक खेत से असहज अवस्था में पाए गए थे।

फिलहाल पीड़ित परिवार और जसवीर सैनी की पत्नी ने एक बार फिर मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से गुहार लगाई है कि SP सिरमौर को तुरंत जिला सिरमौर से हटाया जाए और उच्च अधिकारियों से इस मामले की जांच करवाई जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles