News

हेड कांस्टेबल ने मारा थप्पड़ फट गया कान का पर्दा…युवाओं ने लगाए मारपीट के आरोप…

शिकायत मिलते ही किया मामला दर्ज फाइनल मेडिकल ओपिनियन का इंतज़ार…

animal image

Ashoka Times…20 June 23

सिरमौर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल पर मारपीट करने के आरोप सामने आए हैं युवाओं ने इसकी कंप्लेंट डीजीपी हिमाचल प्रदेश को की है।

इस बारे में जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता अजय शर्मा उम्र 22 साल निवासी जरग ददाहु ने अपनी शिकायत में बताया कि सिरमौर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल और उसके साथियों ने अचानक उन पर हमला किया उनके साथ मारपीट की उनकी मुंह और कान पर जोर जोर से थप्पड़ मारे जिसके कारण उसके कान का पर्दा फट गया।

animal image

इस बारे में राजन और पंकज जोकि अजय शर्मा के साथ थे उन्होंने बताया कि वह संगड़ाह और माइना के रहने वाले हैं 6 जून को वह शिमला बायपास रोड पर बैठे थे रात के करीब 10 और 11 बजे के बीच एक बोलेरो गाड़ी आती है जिसमें से कुछ लोग बाहर निकल कर उन्हें थप्पड़ मारना शुरू कर देते हैं इस दौरान अजय शर्मा के कान पर ज्यादा जोर से थप्पड़ लगा कान से खून आने लगा। मौके पर सिविल ड्रेस में जो लोग आए थे वह वापस अपने बोलेरो में चले जाते हैं जिसके बाद वह गुन्नू घाट चौकी आए जहां पर उनकी शिकायत नहीं लिखी गई अगले दिन वह थाना सदर नाहन अपनी शिकायत लिखवाने के लिए गए इस दौरान उन्हें पता चला कि जिन लोगों ने उनके साथ मारपीट की है वह हेड कांस्टेबल और पुलिसकर्मी थे शिकायत के बाद अजय शर्मा का मेडिकल करवाया गया। अजय शर्मा और उसके साथियों ने बताया कि डॉक्टर का कहना है कि जोर के थप्पड़ के कारण अजय के कान का पर्दा फट गया है संभवत यह काफी गंभीर चोट है।

इन तीनों युवाओं ने बताया कि उनके मामले को 2 सप्ताह के करीब हो गए हैं वही शिकायत वापस लेने के लिए भी पुलिस द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। फिलहाल कोई भी कार्रवाई पुलिस टीम पर नहीं हुई है जिन्होंने हम लोगों पर हमला किया मारपीट की अब हमने डीजीपी हिमाचल प्रदेश को शिकायत की है उम्मीद है कि जल्दी ही कोई कार्रवाई होगी।

वही इस बारे में थाना प्रभारी नाहन राजेश पाॅल ने बताया कि शिकायत मिलते ही युवाओं का मेडिकल करवाया गया है जिसमें हल्की-फुल्की चोटें आई है वही कान को लेकर एक हफ्ते बाद जांच रिपोर्ट आनी है हमने मामला दर्ज करते हुए निष्पक्ष जांच के लिए कहा है वहीं मेडिकल ओपिनियन आते ही आगे की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

अंतरराज्यीय गाड़ी चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार… हिमाचल में दे रहे थे वारदातों को अंजाम

दर्दनाक हादसा..पौंग झील में नाहने उतरे दो युवकों की मौत…

अवैध रूप से हो रही थी अफीम की खेती…मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस टीम ने बस सवार युवक से 59.89 ग्राम चिट्टा किया बरामद… पूछताछ जारी

सिरमौर ट्रक यूनियन प्रधान पद के लिए बलजीत नागरा सशक्त उम्मीदवार…

हिमाचल बस पर उपद्रवियों ने किया पथराव देर रात का मामला… विभाग ने अब तक नहीं करवाया मामला दर्ज…!

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *