News

हिमाचल में भूस्खलन से विभिन्न जिलों में 36 सड़कें बाधित,169 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप

Ashoka time’s…2 July 24 

animal image

हिमाचल प्रदेश में माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज से 8 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीती रात को झमाझम बारिश हुई। आज भी शिमला सहित अन्य भागों में माैसम खराब बना हुआ है। हालांकि सुबह आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था।

उधर, मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक जगह-जगह भूस्खलन के चलते राज्य के विभिन्न जिलों में 36 सड़कें बाधित थीं। इसके साथ ही 169 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। ऊना में सबसे अधिक 77, मंडी 68 व चंबा में 24 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़े थे।

animal image

बीती रात को धर्मशाला, ऊना, कांगड़ा, मंडी जिले में बादल जमकर बरसे। कांगड़ा में 75.6, बीबीएमबी 77.4, मलरोन 65.0,रायपुर मैदान 51.4, ओलिंडा 50.0, नयना देवी 44.6, बरठीं 41.6, नंगल डैम 38.2 व धर्मशाला में 30.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन व सिरमौर, चंबा, कुल्लू, मंडी व शिमला के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। किन्नौर व लाहौल-स्पीति जिले के लिए किसी तरह का अलर्ट नहीं है। विभाग ने बरसात में स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है।

HP17 VIP नंबर की बोली पहुंची 60 लाख…

चार सोए हुए प्रवासी बच्चों पर चढ़ा ट्रक, एक की मौत तीन घायल 

श्री रेणुका जी में कर्मचारी ने खुद को मारी गोली… दर्दनाक मौत

रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में भरे जाएंगे 18 पद…

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *