BusinessNews

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी…

48 घंटों का ऑरेंज अलर्ट जारी…

animal image

Ashoka time’s…27 Feb 25 

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी एवं मध्यवर्ती क्षेत्रों में लगातार बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते प्रदेश में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 28 फरवरी रात तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है और कुछ क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सियोबाग में सबसे अधिक 22 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि केलांग में 20 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके अलावा, हंसा और कल्पा में भी बर्फबारी हुई है। 26 फरवरी को लाहौल-स्पीति में 40 सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज की गई थी।

animal image

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप शर्मा के अनुसार, चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 27 फरवरी को भी बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई।

केंद्र ने कांगड़ा, चंबा, कुल्लू और मंडी के कुछ हिस्सों में अंधड़ और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, मंडी और लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

2 मार्च को नया पश्चिमी विक्षोभ देगा दस्तक

मौसम विभाग ने बताया कि 1 मार्च से बारिश और बर्फबारी में कमी आने की संभावना है, हालांकि कुछ मध्यवर्ती क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। 2 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में प्रवेश करेगा, जिसका असर 3 मार्च को पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा। 4 मार्च के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है। अब तक प्रदेश में सामान्य से 41% कम बारिश हुई है, जबकि पूरे विंटर सीजन के दौरान 61% कम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, तापमान सामान्य बना हुआ है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *