News

हिमाचल प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला 22 पैसे प्रति यूनिट अधिक चुकाएंगे उपभोक्ता…

Ashoka Times…4 May 23 

animal image

हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश के उपभोक्ताओं पर 22 पैसे प्रति यूनिट विद्युत शुल्क बढ़ा दिया है 125 यूनिट के बाद जो भी बिजली उपभोक्ता इस्तेमाल करेंगे उस पर 22 पैसे प्रति यूनिट अधिक शुल्क चुकाना होगा।

प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को इस माह से महंगी बिजली का झटका लगेगा। 125 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 22 पैसे प्रति यूनिट की दर से अधिक शुल्क चुकाना होगा।

व्यावसायिक और औद्याेगिक उपभोक्ताओं के लिए 46 पैसे प्रति यूनिट बिजली महंगी हुई है। अप्रैल में इस्तेमाल की गई बिजली के इस सप्ताह से बिल आना शुरू होंगे। विद्युत विनियामक आयोग ने 22 से 26 पैसे तक प्रति यूनिट बिजली दरें बढ़ाई हैं।

animal image

सरकार ने 20 पैसे की पूर्व में मिलने वाली सब्सिडी को खत्म किया है। 1 अप्रैल 2023 से प्रदेश में बिजली की दरों में 22 से 46 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी हुई है। व्यावसायिक और औद्याेगिक उपभोक्ताओं को मिल रही 20 पैसे प्रति यूनिट की सब्सिडी सुक्खू सरकार ने बंद कर दी है। घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट से अधिक खपत पर 22 पैसे और अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 46 पैसे ज्यादा चुकाने होंगे। औद्योगिक उपभोक्ताओं को दी जाने वाली बिजली की दरें 26 पैसे प्रति यूनिट की दर से बढ़ाई गईं हैं।

अप्रैल के दौरान प्रदेश में आमतौर पर मौसम साफ होने पर बिजली की खपत कम हो जाती थी। इस बार बारिश और बर्फबारी का दौर चलने से प्रदेश में अभी भी ठंड जारी है। ऐसे में हीटर और गीजर के अधिक इस्तेमाल से बिजली की खपत सर्दियों के मौसम के अनुसार ही हो रही है। अप्रैल के बिल में प्रति यूनिट बढ़ी दरों के साथ अधिक खपत होने से बिल भारी भरकम आने की पूरी संभावना है।

डेढ़ वर्षीय बच्चे सहित एक ही परिवार के 10 लोगों की दर्दनाक मौत… 

वन विभाग को मिली बड़ी सफलता…फर्न से लदे पिकअप से वसूला 92 हजार का जुर्माना…

दहशत में जी रहे ग्रामीण…रात भर चिंघाड़ता रहा हाथी…

सुनहरा मौका…इलेक्ट्रिशियन, फीटर, कंप्यूटर कोर्स के लिए प्रवेश आरंभ…

हरियाणा से 78 पेटी शराब की जा रही थी तस्करी पुलिस ने यू बिछाया जाल…

सात्विक, राजसी और तामसिक भोजन आप पर किस तरह डालते है प्रभाव… पढ़िए बेहद रोमांचित तथ्य….

कांग्रेस सरकार की महिलाओं को 15 सो रुपए देने वाली योजना खटाई में…*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *